गोरखपुर: गोरखपुर में बैंक रोड स्थित एक नामी ब्रांड के शॉपिंग मॉल से खरीदा गया बासमती चावल घटिया निकला। चावल की गुणवत्ता खराब मिली तो ग्राहक ने पुलिस से शिकायत की थी। रविवार को पुलिस और खाद्य सुरक्षा की टीम स्टोर पर पहुंची और चावल का पैकेट वापस कराया। टीम ने स्टोर से किशमिश, साबूदाना, कुट्टू के आटा समेत पांच सैंपल इकट्ठा किए और जांच के लिए भेजा।

खरीदार मनीष राय ने कैंट थाने में दी अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने स्मार्ट बाजार से 10 किलो बासमती चावल खरीदा था। चावल का पैकेट खोला तो दाने बहुत छोटे थे, जबकि पैकिंग से इसका अंदाजा नहीं लग रहा था। वह जब चावल को वापस करने स्टोर पर पहुंचे तो वहां काम करने वाले स्टाफ ने पैकेट को खुला बताकर चावल वापस लेने से मना कर दिया गया। 

मनीष के अनुसार, उन्होंने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई। खाद्य सामग्री की जांच के लिए विशेषज्ञ को बुलाने की बात तय हुई। रविवार को सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम स्मार्ट बाजार पहुंची। टीम ने प्राथमिक जांच में चावल की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। टीम ने चावल का पैकेट वापस कराया।

Post a Comment

We would love to hear from you! Share your comments here, but please keep a graceful language.

Previous Post Next Post