GORAKHPUR: लखनऊ के सेंटरम होटल में आयोजित फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर के फैशन शो में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने अपनी खूबसूरत ज्वेलरी से सभी का ध्यान खींचा. 18 टॉप मॉडल्स ने इस शो में हिस्सा लिया, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया शोस्टॉपर रहे.
दिव्यांका त्रिपाठी ने ऐश्प्रा के पॉइंटर डायमंड नेकलेस, ईयररिंग्स और ब्रेसलेट पहने, जिससे उनकी खूबसूरती और निखर गई. अन्य मॉडल्स ने एंटीक गोल्ड टेंपल ज्वेलरी, पोल्की और डायमंड ज्वेलरी के अनोखे डिजाइन पहने, जो अर्चना कोचर के ड्रेस कलेक्शन के साथ बहुत अच्छे लग रहे थे.
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक सौमित्र सराफ ने कहा कि अर्चना कोचर के शानदार डिजाइनर वियर के साथ अपनी ज्वेलरी को प्रस्तुत करना उनके लिए एक खास अनुभव रहा.
Follow Us

Post a Comment
We would love to hear from you! Share your comments here, but please keep a graceful language.