File Pic



GORAKHPUR: ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर 'यू ऐंड मी' नाम से एक नया कलेक्शन लॉन्च किया है. इस कलेक्शन में डायमंड रिंग्स, ईयररिंग्स और पेंडेंट्स शामिल हैं, जिनकी कीमत 19,999 से शुरू होती है. यह कलेक्शन हर तरह के रिश्ते के लिए बिल्कुल सही है, चाहे वह रोमांटिक रिश्ता हो या फिर दोस्ती का. इस कलेक्शन की सबसे बड़ी खासियत इसका स्लीक, मॉडर्न और वर्सेटाइल डिज़ाइन है, जो किसी भी तरह के आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर जाता है. इसमें हार्ट मोटिफ्स और 'लव' डिज़ाइनिंग का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी रोमांटिक बनाता है. यह कलेक्शन सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं, बल्कि मां-बेटी, बहनों या करीबी दोस्तों के रिश्ते को भी सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया है. ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर सौमित्र सराफ ने बताया कि 'यू ऐंड मी' कलेक्शन हर खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया है. वैभव सराफ ने कहा कि वह अपने ग्राहकों को बेहतरीन डिज़ाइन और कारीगरी के साथ एक खास अनुभव देना चाहते हैं.


contact-form


अपने इवेंट की कवरेज के लिए हमें contact@gogorakhpur.com पर लिखें या +91-7834836688 पर वॉट्सऐप करें.alert-success


Follow Us

Post a Comment

We would love to hear from you! Share your comments here, but please keep a graceful language.

Previous Post Next Post